सुल्तानपुर. नगर मे रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से बुधवार को सांप्रदायिक दंगा या प्राकृतिक आपदा के समय अधिक कारगर ढंग से नियंत्रित करने का संदेश देकर पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकाला। सुल्तानपुर थानाधिकारी हरलाल मीना ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेशानुसार राजस्थान में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन के कमांडेंट के नेतृत्व में पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास किया जा रहा है। ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अंतर्गत बुधवार को नोताडा और सुल्तानपुर नगर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने परिचय अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान क्षेत्र की जनसंख्या सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगह, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा और बलवाइयों की सूची तैयार की गई। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक तनाव और दंगा की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर तुरंत नियंत्रण और कार्रवाई की जा सके। इसके अलाव बल सदस्यों की ओर से राजनीतिक दलों, समाजसेवी सगठनों की भी जानकारी प्राप्त की गई