सुल्तानपुर. नगर समेत क्षेत्र में बुधवार का दिन पूरी तरह से लोगो का पौधारोपण के लिए समर्पित रहा जहां हरियाली तीज पर आज मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान-हरियालो राजस्थान को लेकर सभी में खासा उत्साह नजर आया । सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 31 ग्राम पंचायतो में एक ही दिन में 32 हजार पौधे लगाये गए जिसमे अकेली बमोरी पंचायत में 7 हजार पोधे लगाये गए है । सुल्तानपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी मुकेश स्वर्णकार ने बताया कि प्रधान कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दीगोद उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर और तहसीलदार वैभव कुमार सेठी ने भी हिस्सा लिया। जहां उत्साह से 50 हेक्टेयर चरागाह भूमि पर 6 हजार पोधे लगाये जाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। इस दोरान सरपंच निरंजन मीणा, सीबीईओ अंजू जागीरीवाल ,ब्लॉक सीएमएचओ डॉ .राजेश सामर, नायब तहसीलदार राजेश जैन समेत समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मोजूद थे । यहाँ भी हुआ उत्साह से पौधारोपण-

इसी तरह सुल्तानपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,महात्मा गांधी विद्यालय में भी पोधारोपण हुआ जहां ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोला ,सुल्तानपुर सीएचसी ,जालिमपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदि जगह भी लगभग 2 दर्जन पौधे लगाये जाकर उनकी देखरेख का संकल्प लिया गया। जहां मोके पर अन्य को भी पर्यावरण बचाने को लेकर अधिक से अधिक पोधे लगाने और देखरेख करने को जागरूक करने की भी बात कही । इसी तरह श्री उत्तम बालिका महाविद्यालय सुल्तानपुर में शाला निदेशक निकिता हाडा के साथ 20 पोधे लगाये गए। वहीँ सुल्तानपुर थाना स्टाफ ने सीआई हरलाल मीणा के साथ थाना परिसर और थाने के लिए नई आवंटित जमीन पर कुल 105 पोधे लगाए जाकर सभी थाना स्टाफ को पद स्थापित रहते हुए अपने अपने लगाए गए पौधो की खाद, पानी डालने और सार संभाल करने की भी जिम्मेदारी तय की गई है ।