मुख्यमंत्री एवम शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार के आह्वान पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा के स्काउट / गाइड , प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में ढोल की थाप के साथ नाचते गाते वृक्षारोपण हेतु लव कुश वाटिका पहुंचे और वृक्षारोपण किया । जहां सीओ गाइड प्रीति कुमारी के साथ सौरभ मीणा , अनिल ठाकुर , ममता आठोडिया , नीता शर्मा , प्रवीण शर्मा, मीनाक्षी महावर , भारती महावर सहित 43 स्काउट गाइड ने लगभग 200 पौधे लगाए।