कोटा. कनवास कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में "मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान"  अभियान के तहत विवेकानंद सभागार में तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राधेश्याम राठौर और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि पवन जैन रहे। पीईईओ कनवास महावीर प्रसाद राठौर ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों,अध्यापकों व अतिथियों और एसडीएमसी सदस्यों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई। तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर कस्बे के विभिन्न स्थानों के लिए विद्यालय के छात्र एवं अध्यापकों के दलों को वृक्षारोपण और जियो टैगिंग के लिए रवाना किया गया। इस दौरान 1200 पौधे लगाए गए और जिओ टेगिंग की गई। इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा,पालन पोषण और देखरेख विद्यार्थियों,पंचायत और ग्रामीणों द्वारा की जाएगी।