"एक पेड़ मां के नाम" मुहिम के तहत हरित क्रांति के संपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए  स्कूल मे बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के कई पौधे रोपित किए गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों के माध्यम से पारिस्थितिकीय संतुलन में बहुत बड़ा योगदान होता है और हम न केवल पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं, बल्कि अपने जीवन को भी समृद्ध बना सकते हैं।

उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी से कम से कम एक पौधे को गोद लेकर उसकी समुचित देखभाल एवं विकास हेतु प्रेरित किया।