मां सरस्वती पब्लिक सेकेंडरी विद्यालय मोड़क गांव अंग्रेजी माध्यम में अमृत पर्यावरण महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे कक्षा 6 से लेकर 10 वीं के विद्यार्थियों द्वारा संपूर्ण मोड़क गांव में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संपूर्ण मोड़क गांव में वन संरक्षण , वन्य जीव संरक्षण, पेड़ बचाओ जीवन बचाओ, आदि मुख्य नारो के द्वारा वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता राजेश ने सभी विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए सभी विद्यार्थियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। विद्यालय निदेशक भूपेंद्र श्रृंगी ने सभी ग्रामवासियों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाते हुए इस पावन धरा को हरा भरा बनाने का निवेदन किया तथा लगाए गए वृक्षों के संवर्धन पर जोर दिया।