अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से 10 अगस्त को उम्मेद क्लब में लहरिया महोत्सव मनाया जाएगा। संस्था की चेयरपर्सन सीमा बंसल ने बताया कि लहरिया महोत्सव के पोस्टर विमोचन का विमोचन बुधवार को संरक्षिका सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, पूर्व अध्यक्ष रितु गुप्ता, भावना अग्रवाल, लक्ष्मी गोयल द्वारा किया गया। सचिव श्रेया गुप्ता व दीपालीका मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में लहरिया क्वीन, रैम्प वॉक, नृत्य आदि प्रतियोगिता रखी गई हैं। इस अवसर पर दीपमाला जिंदल उपस्थित थी।