बूंदी । जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा स्तनपान सप्ताह के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतियोगिता जैसे पोस्टर्स स्लोगन निबंध एवं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
स्तनपान के महत्व एवं स्तनपान के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए प्रसुताओं को स्तनपान से संबंधित जानकारी दी एवं दलियें के पैकेट भेंट किए।
मिल्क बैंक प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रतिभा मीणा ने जेसीआई बूंदी ऊर्जा का आभार व्यक्त किया इस दौरान मिल्क बैंक मैनेजर ममता अजमेरा, सुनीता मीणा सीमा शर्मा, सहायक कर्मी ममता एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं जेसीआई बूंदी ऊर्जा अध्यक्ष मेघा नुवाल सचिव प्रियंका कालिया मुंदड़ा ख्याति भंडारी श्वेताभंडारी साधना न्याती प्रीति दौलतानी , नीतिका माथुर, अंकिता अग्रवाल तथा जेसीआई सदस्य मौजूद रहे।