बालिका विद्यालय विकासनगर में हरियालो राजस्थान "एक पौधा मां के नाम" के तहत किया गया सघन वृक्षारोपण

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकासनगर बून्दी में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र वासियों, महिला अभिभावकों, विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति (SDMC) के सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिक्षेत्र में स्थित उद्यानों, विद्यालय परिसर एवं सड़क किनारे वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर सभी महिला शिक्षिकाओ ने लहरिया पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम का शुम्भारम्भ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऋषिराज शर्मा, विद्यालय

विकास प्रबन्धन समिती के सदस्य नरेश पाटोदी, शान्ती सोनी, अभिषेक जैन, शैलेश सोनी, हिमांशु जैन तथा क्षेत्रवासी साधना श्रंगी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन , रुकमणी राठी, एवम् पुलिस विभाग के सीआई तेजपाल सैनी एएसआई फारुख हुसैन तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय विद्यालय परिसर में "नीम का वृक्ष लगाकर किया गया। वृक्षारोपण कार्यकम के तहत विभिन्न छायादार वृक्ष जैसे नीम, आम, करंज, पीपल, जामुन शीशम, सेजल अमरुद अशोक, कदम्व, गुलमोहर आदि लगाये गये। सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया ।