नई दिल्ली। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से बुरी खबर सामने आई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद भारतीयों में मायूसी छा गई है। पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई थीं और देश के लिए 1 मेडल पक्‍का कर दिया था। लेकिन अब विनेश फोगाट के मेडल जीतने का सपना टूट गया है।

थरूर ने विनेश फोगाट के कोच पर उठाए सवाल

वहीं, भारतीय पहलवान विनेश फोगट के पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। उसने साहस, क्षमता और दृढ़ संकल्प दिखाया है...मेरे लिए, उसने हमारा दिल जीत लिया है।थरूर ने कहा कि मैं उसके तकनीकी रूप से अयोग्य घोषित होने की खबर से बहुत निराश हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हो सकता है, क्या हमारे कोच सभी सही नियमों और सीमाओं का पालन करने के मामले में कमजोर पाए गए। मेरे लिए, दुख की बात यह है कि उसके सभी प्रयासों को वह पुरस्कार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी।

50 किग्रा में पहली बार खेल रहीं थीं विनेश

बता दें कि विनेश फोगाट पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। आज सुबह गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिसक्वालिफाई हो गई हैं। 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला फ्री स्टाइल 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे भारत के ओलंप‍िक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलो ग्राम से ज्‍यादा पाया गया है।