ब्लॉक के तीनों क्लस्टर बूंदी नमाना खटकड़ में आयोजित किया गया बूंदी ब्लॉक मैनेजर के तत्वाधान में सभी क्लस्टर में पौधारोपण किया गया राजीविका ब्लॉक मैनेजर गिरिराज जांगिड़ प्रिया चुंडावत सृष्टि गुप्ता अनुज सैनी लोकेश मीणा आसिफ परवेज प्रवीण गुर्जर जगदीश गुर्जर नंदराम गुर्जर कन्हैयालाल भीमराज एवं क्लस्टर मैनेजर संगीता मीणा रेखा जांगिड़ बेबी राठौर सहित महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य सभी पदाधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल रहे।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम राजीविका के बूंदी ब्लॉक के तीनों क्लस्टर बूंदी नमाना खटकड़ में आयोजित किया

