चार दिन से आवागमन बंद नाले की पुलिया पर चार तीन फिट से अधिक बह रहा पानी 

केशोरायपाटन 

गेण्डोली। पत्रिका संवाददाता क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कई मार्गो पर आवागमन बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करवाला की झोपड़ियां गांव से जयस्थल कोडक्या बालाजी मार्ग के बीच बहने वाले खाल की पुलिया के उपर होकर करीब तीन से तीन फुट से अधिक बहने से करवाला की झोपड़ियां, मेणोली बरयाणी झाली जी का बराना गांवों का कोडक्या बालाजी, जयस्थल अरनेठा सहित के पाटन आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों के अधिकांशत खेत खाल के दूसरी ओर होने से उन्हें खेतों में हकाई जुताई एवं रखवाली करने के लिए आना जाना मुश्किल हो रहा है। इसी मेणोली का झोपड़ा से पुरानी मेणोली कोडक्या बालाजी जाने वाले मार्ग पर भी खाल की पुलिया तीन फुट से अधिक पानी बह रहा है। इसलिए मेणोली का झाली जी का बराना से सम्पर्क कटा हुआ है। करवाला की झोपड़ियां स्थित अटल सेवा केन्द्र के निकट बह रहे खाल की पुलिया के उपर होकर भी बरसाती पानी बहने से ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि अरनेठा से झाली जी का बराना सड़क मार्ग के निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक द्वारा करवाला की झोपड़ियां स्थित खाल की पुरानी पुलिया को छोड़ दिया लेकिन बरसात से पूर्व नई पुलिया का निर्माण पूरा नहीं किया गया है इस परेशानी बनी हुई है।