सरकार बदलते ही व्यवस्थाएं भी बदल गई और अब कांग्रेस पार्षदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उनके जायज कामों पर भी अधिकारी कुंडली मार कर बैठे हैं। कोटा उत्तर नगर निगम के नालों की सफाई को लेकर एक बार फिर कोटा उत्तर नगर निगम के उप महापौर सोनू कुरैशी ने नाराजगी जाहिर की है। सोनू कुरैशी ने बुधवार को स्टेशन क्षेत्र के सेंटपॉल स्कूल, माला रोड, स्टेशन रोड, बाजार के मुख्य नालों का निरीक्षण किया और वहां व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले हर बार सफाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार सफाई शुरू नहीं हुई जिससे बरसात में बाढ का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सात दिन की चेतावनी दी जा रही है कि यदि उन्होंने कोटा उत्तर नगर निगम की सफाई शुरू नहीं की तो पार्षद और उप महापौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नाले में उतरकर सफाई अभियान चलाएंगे। उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कि 

- पटरी पार, बाजार व परकोट में रहता है बाढ का खतरा 

सोनू कुरैशी ने बताया कि हर बार कोटा में बाढ़ का खतरा मंडराता रहता है, स्टेशन क्षेत्र के सेंट पॉल स्कूल मार्ग पर तो बाढ के हालात हो जाते हैं और घरों में पानी भर जाता है। अधिकारियों ने 15 मई से सफाई की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है, पार्षदों ने भी अवगत करा दिया लेकिन अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने यहां नाला निर्माण करवाया है, लेकिन निगम के अधिकारी इसकी सफाई तक नहीं करवा पा रहे। उन्होंने कहा कि पटरी पार के काला तालाब, सोगरिया, पूनम कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, सहित कई क्षेत्र में पानी भरने की समस्या रहती है। इसके साथ ही पुराने कोटा के परकोटा, नयापुरा बस स्टेंड, दोस्तपुरा, खेडली फाटक सहित कई क्षेत्र बाढ से प्रभावित रहते हैं, ऐसे में नालों की समय रहते सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अवगत करा दिया है और एक बार फिर से बात की जाएगी, उसके बाद भी वह नहीं माने तो सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का बहाना लेकर कई कामों को रोक दिया है, जिससे जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही जनता परेशान होने लगी है। इस अवसर पर पार्षद उषा ठाकुर, चेतना माथुर, निषा गौतम, गोपाल दास, विनोद गौतम, प्रेमशंकर गौतम, ऋषभ माथुर, सहित कई लोग मौजूद रहे।