कोटा व बुंदी के मध्य चलती ट्रेन से महिला का पर्स व 3 मोबाइल चोरी करने के मुख्य आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
कोटा
कोटा बुंदी के मध्य चलती ट्रेन से महिला का बैग व 3 मोबाइल चुराने के मुख्य आरोपी को मंगलवार देर रात जीआरपी ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जीआरपी के सीआई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि फरियादी पुनीत यादव अपनी पत्नी दीपिका के साथ 1 फरवरी 2024 को बैतूल से जयपुर यात्रा कर रहे थे कि कोटा बुंदी के मध्य ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे कि अज्ञात चोर लेडीज बेग व 3 मोबाइल चुराकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी की पिछले कई दिनों से तलाश थी।जीआरपी की टीम ने आरोपी रईश पुत्र बदरुद्दीन निवासी बुंदी को गिरफ्तार किया है।जीआरपी उससे चोरी का समान बरामद के प्रयास कर रही है।इस मामले के 3 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है।