Google Kanatar की 2023 में शुरू इंडियन लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग इंडियाज डिजिटल न्यूज कंज्यूमर स्टडी से पता चलता है कि 7 में से 1 यूजर पैसा देकर न्यूज कंटेंट पढ़ना चाहते हैं। इस स्टडी से पता चलता है कि 67 फीसदी रीडर न्यूज क्वालिटी और भरोसेमंद कंटेंट के लिए ऑनलाइन न्यूज सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। न्यूज सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स की उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच में है

भारत में न्यूज रीडर्स की पसंद और प्राथमिकता तेजी से बदल रही है। अब उन्हें भरोसेमंद, इन-डेप्थ और स्पेशलाइज्ड कंटेंट चाहिए। इस तरह के मनपसंद कंटेंट के लिए वे पैसे चुकाने के लिए भी तैयार हैं।

2023 में शुरू Google Kanatar ने इंडियन लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग इंडियाज डिजिटल न्यूज कंज्यूमर स्टडी शुरू की। इसके मुताबिक, 7 में से एक यूजर ऑनलाइन न्यूज का सब्सक्रिप्शन लेने को तैयार है। न्यूज पब्लिशर वेबसाइट या एप) तक पहुंचने वाले यूजर्स में यह आंकड़ा 1.5 गुना है। 

कैसा कंटेंट चाहता है रीडर

यह स्टडी बताती है कि 67 फीसदी रीडर न्यूज क्वालिटी और भरोसेमंद कंटेंट के लिए ऑनलाइन न्यूज सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। वहीं, 58 फीसदी रीडर चाहते हैं कि उन्हें खबरों सारी बारीकियां मिलें। साथ ही, वे इसमें खबर से जुड़े डिटेल आंकड़े भी चाहते हैं।