टोंक. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार जिलों मे नक़बजनियों करने के चार आरोपियों को गिरिफ्तार किया है.

पुरानी टोंक पुलिस थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोईनुद्दीन उर्फ़ मोनू पुत्र शहिद अहमद देशवाली निवासी वार्ड नंबर 3 बीड़ी फैक्ट्री के पास उनियारा ,शेरू उर्फ अली पुत्र शब्बीर अहमद फकीर निवासी वार्ड नंबर 20 जमा मस्जिद मुसाफिरखाना उनियारा,राजेंद्र उर्फ राजू बंगाली पुत्र भीम सिंह राजपूत निवासी अंकित स्कूल के पास इंदिरा कॉलोनी विज्ञान नगर कोटा,दीपक मीणा मुकेश मीणा निवासी विजयगढ़ बूंदी हाल कन्या छात्रावास के पीछे फकीरों का मोहल्ला कोटा थाना गुमानपुरा के मामले में गिरफ्तार किया है.

प्रकरण 

 दिनांक 24.04.24 को परिवादिया रेहाना निवासी शेखो का मोहल्ला निवाई दरवाजा पुरानी टोंक ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 6 अप्रेल 24 को स्वयं के बड़े भाई का इंतकाल हो जाने से वो और उसके सभी परिजन जयपुर चले गए थे. 12/4/24 को पड़ोसीयो कि सुचना पर परिजन घर पहुचे तो मकान के ताले तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा नगदी और जेवरात चोरी होना पाया गया. परिवादिया कि रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित गई टीम द्वारा cctv फूटेज और अन्य तकनीकी साधनों से जानकारी जुटाई गई और कई स्थानों पर दबिशे देकर आरोपियों को गिरिप्तार किया गया है 

वही हनुमान नगर थाना  प्रभारी अयूब ख़ान सें प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक मीणा द्वारा हनुमान नगर थाना क्षेत्र के ऊँचा गांव मे कैलाश चंद पुत्र मोहन लाल के घर सें दिन दहाड़े ताला तोड़ कर 25 लाख नगद एवं जेवरात चोरी मे लिप्त होना भी स्वीकार किया गया है इसे जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर हनुमान नगर लाया जायेगा.

 गिरफ्तार आरोपीगण मोटर साईकिल और अन्य साधनों सें इधर उधर घूमने के बहाने दिन मे रेकी कर रात्रि मे चोरी करते है. इनमे सें टोंक जिले मे आरोपी मोनू व शेरू दिनभर घूम कर सुने मकान कि निगरानी कर अपने सहयोगी दीपक मीणा, शादाब और राजू बंगाली को बताते है और वो रात्रि मे कोटा सें आकर वारदात कर फरार हो जाते है. इनमे आरोपी राजू बंगाली बहुत ही शातिर नक़बजन है जिस पर अलग अलग जिलों के अलग अलग थानो मे 30 के करीब मुकदमे दर्ज है. आरोपीगणो ने पहली बार ही पुरानी टोंक थाना क्षेत्र मे वारदात कि थी और पुलिस के चंगुल मे आ गए.