गुनौर :गुनौर -कटन मार्ग पर बालाजी मंदिर की कुछ दूर आगे सुंगरहा मोड़ के पहले हासिल जानकारी के अनुसार कटन तरफ से ट्रक आ रहा था वही ट्रक के आगे आगे बाइक सवार चल रहा था मोटरसाइकिल सवार को जोरदार पीछे से टक्कर मारी जिसमें दाएं साइड मोटर साइकिल बहक गई तथा दो व्यक्ति दाएं साइड गिर गए एक व्यक्ति बाएं साइड गिरा मृतक की पहचान आदित्य वर्मा उम्र 14 वर्ष पिता रमेश वर्मा ग्राम कटवारिया बताया गया है वही संगीता पति रमेश चौधरी उम्र 40 साल पैर व कंधे में चोट आई है बाइक चलक के हाथ में चोट है गुनौर की तरफ आ रहे थे जिसमें अचानक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी जिसमें आदित्य की मोके पर मृत्यु हो गई तथा घायलों को डायल 100 की मदद से गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं गुनौर मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
ट्रक चालक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर मोके पर हुई बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर पहुंची गुनौर पुलिस घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_b3727fcf75d6611d706fb9bc32e48b6b.jpg)