सुल्तानपुर. नगर समेत क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम 6 बजे अचानक फिर मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। जहां तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला वहीं किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है
भोरा चौराहे पर दुकानों में घुसा पानी-
मंगलवार को तेज बारिश के चलते भोरा चौराहे पर नाले ओवरफ्लो हो जाने से दुकानो मे पानी घुस गया। जिससे दुकानदारो को मजबूरन दुकाने बंद करनी पड़ी। हर साल भोरा चौराहे पर यही हालत देखने को मिलते हैं। इसके चलते दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। उधर खाडी की की पुलिया के पास बने मोटर मार्केट में भी पानी भरने से दुकानदारों को एक सप्ताह से व्यापार नुकसान उठाना पड़ रहा है बगतरी गांव निवासी किसान बाबूलाल मीणा और भीमपुरा निवासी किसान प्रदीप मेघवंशी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नुकसान होने की संभावना है । अभी सोयाबीन फसल में फूल आने लगे हैं लेकिन बारिश में ड्रेने फूल होने खेत भरने से फसल डूब गई है ऐसे मे फसल खराब होगी और उत्पादन भी प्रभावित होगा।