बून्दी। जिला मुख्यालय के प.बृजसुन्दर शर्मा अ श्रेणी चिकित्सालय मे मरीजो व तीमारदारो को आ रही विभिन्न चिकित्सा समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से मुलाकात की।
बूंदी विधायक शर्मा ने चिकित्सा मंत्री को बताया कि प.बृजसुन्दर शर्मा अ श्रेणी चिकित्सालय मे पूरे जिले ही आस पास के जिलो से भी रोगी उपचार के लिये आते है। पिछले कई समय से अस्पताल मे भुगतान संबंधी समस्याओ को लेकर जांचे प्रभावित है वही अस्पताल प्रबंधन को वित्तीय समस्याओ का सामना करना पड रहा है जो कि रोगी हित मे नही है। शर्मा की बात को सुनकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की जिला मुख्यालय के अस्पताल के भुगतान संबंधी समस्याओ के लिये आदेश जारी कर दिये गये है।