Volkswagen अगस्त के महीने में भारतीय मार्केट में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इस महीने Volkswagen Taigun पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इसके 2023 मॉडल पर 2.28 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही Virtus और Tiguan पर भी छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि Volkswagen के किस मॉडल पर कितना छूट दिया जा रहा है।
Volkswagen इंडिया अगस्त महीन में अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट दे रही है। कंपनी अपनी टाइगन मिडसाइज़ एसयूवी, वर्टस मिडसाइज़ सेडान और टाइगन एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है। अगस्त में जुलाई के मुकाबले टाइगन पर ज्यादा छूट मिल रही है, जबकि वर्टस और टिगुआन पर डिस्काउंट थोड़ा कम मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Volkswagen की किस गाड़ी पर कितना छूट मिल रहा है।
अगस्त 2024 में Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
Volkswagen की इस गाड़ी पर कंपनी सबसे ज्यादा छूट दे रही है। Taigun के MY2023 मॉडल पर अगस्त 204 में कुल 2.28 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी की यह गाड़ी 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, इसके MY2024 मॉडल की बात करें तो इसके VW 1.0-लीटर TSI वर्जन पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और 1.5 TSI मॉडल पर 1.87 लाख रुपये तक की छूट कंपनी दे रही है। एंट्री-लेवल Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से घटकर 10.90 लाख रुपये हो गई है।