कोटा. कनवास क्षेत्र के सारणेश्वर महादेव मन्दिर परिसर से आजादपुरा कालीसिंध नदी के तट पर स्थित गंगेश्वर महादेव मन्दिर के लिए कांवड़यात्रा निकाली गई। आजादपुरा के बंटी गुर्जर ने बताया कि सारणेश्वर में श्रद्धालु महिला पुरुष एकत्रित हुए। वहां के कुंड से कलशों में जल भरने के बाद कांवड़ यात्रियों को मन्दिर के पुजारी ने पूजा अर्चना कर सुबह रवाना किया। श्रद्धालु महिला पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वही कोटा के कलाकारों ने शिव पार्वती व नंदी जेसे स्वरूप बनाकर जगह जगह भजनों की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति देखकर झांकियां सजाई। यात्रा का माधोपुर, कनवास के ग्रामीणों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर चाय, पानी, शरबत पिलाकर स्वागत किया। यह यात्रा जालिमपुरा, दूधियाखेड़ी, माधोपुर, कनवास, हिंगोनिया, मांडूहेडा पानाहेड़ा आजादपुरा चौराहे से गंगेश्वर महादेव तक की 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पहुंची। बाद में गंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक हुआ महाआरती कर महाप्रसादी बांटी गई। कांवड़यात्रा के दौरान दशरथ सिंह सोलंकी, रामचरण जांगिड़, गिरिराज जांगिड़, वीरेंद्र जांगिड़, बबलू गुर्जर, नंदलाल मीणा, बनवारी नागर, रामहेत मीणा, द्वारकीलाल नागर, महावीर मीणा सहित अन्य युवा और ग्रामीण भी शामिल रहे।