जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  हनुमान प्रसाद ने बताया कि थानाधिकारी थाना इन्द्रगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक का अपहरण कर फिरोती मांगने वाले 02 मुल्जिमानो को तुरन्त गिरफ्तार कर मात्र 06 घण्टों में वारदात का पर्दाफाश करने मे सफलता प्राप्त की।दिनांक 04-08-2024 को श्री चैथमल मीणा निवासी बुढकरवर थाना करवर ने रात्रि 09.00 बजे करीब सुचना दी कि मेरा पुत्र विकास मीणा शाम करीबन 4.00 बजे घर निजी काम से गांव से इन्द्रगढ गया था। जो अब तक भी वापस नहीं आया। मैरे लड़के को चार पांच व्यक्ति इन्द्रगढ से कार में अपहरण करके ले गये। उसका फोन आया कि 2,00,000 रुपयों की मांग कर रहे है तथा पैसे नही देने पर जान से खत्म करने की धमकी दे रहे है।

पुलिस कार्यवाहीः- जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने अपहरण, फिरोती जैसे गंभीर मामलो के अपराधो की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही कर अपहृत को दस्तयाब करने व अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित कर रखा है। उक्त निर्देशो की पालना मे श्रीमति उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी के मार्गदर्शन में व वृत्ताधिकारी श्री दिलीप मीना वृत्त लाखेरी के सुपरविजन मे थानाधिकारी दिनेश शर्मा पुलिस थाना इन्द्रगढ के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 02 टीमें गठित कर तलाश हेतु तुरन्त रवाना हुए। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रातोंरात सुचना पर तकनीकी मदद व इनपुट के आधार पर अपहृत की तलाश करते हुए अपहृत श्री विकास मीणा निवासी बूढकरवर को लेकर केशोराय पाटन से कोटा के लिए रवाना होने से पूर्व ही 02 अपहरणकर्ताओं को मय घटना में प्रयुक्त वाहन वेगनार कार सहित डिटेन कर अपहृत श्री विकास मीणा निवासी बूडकरवर को दस्तयाब कर अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की। शेष अभियुक्तो की तलाश एवं अनुसंधान जारी है।