आधार कार्ड की जरूरत घर से बाहर निकलने पर किसी न किसी काम में पड़ ही जाती है। ऐसे में कई बार जेब में रखा आधार कार्ड कहीं गिर जाता है। अगर आप भी अपना आधार कहीं खो चुके हैं या इसे खोज नहीं पा रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से इसे वापस पा सकते हैं।

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान को प्रमाणित करता है। आज के समय में हर दूसरे काम में आधार कार्ड की जरूरत सबसे पहले पड़ती है। ऐसे में हर दूसरा व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अपने जेब में रखना नहीं भूलता। यही आधार कार्ड अगर गुम हो जाए तो किसी भी शख्स का परेशान होना लाजमी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि आधार कार्ड गुम हो जाने के बाद भी आप अपना आधार कार्ड पा सकते हैं। जी हां, इसके लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण की ओर से आधार कार्ड होल्डर को एक खास सुविधा दी जाती है।

फ्री में मिलती है आधार कार्ड होल्डर को सर्विस

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक, अगर आप अपने आधार पर दर्ज पूरा नम, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर या ईमेल की जानकारी दे दें तो आधार नंबर पाया जा सकता है। यूआईडीएआई इस प्रक्रिया के लिए मोबाइल ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए ओटीपी भेजता है। इस ओटीपी को दर्ज करने के साथ ही आपको आपका आधार दोबारा पेश कर दिया जाता है। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण की ओर से आधार कार्ड होल्डर को यह सेवा मुफ्त में दी जाती है। यानी दोबारा आधार कार्ड पाने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता।

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid) पर आना होगा।
  • अब इस पेज पर आधार कार्ड में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा को एंटर करना होगा।
  • अब आपको आगे की प्रक्रिया के लिए Send OTP के बटन पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ ही नेक्स्ट पेज पर आपको आधार की जानकारियां नजर आ जाएंगी।