चित्तौड़गढ़ 5 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने हरियालो राजस्थान को लेकर जिले मे वृक्षारोपण को लेकर आदेश जारी किया जो हरियाली तीज पर जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम भदेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कन्नौज के खेल मैदान में 7 अग्स्त को प्रातः 11 बजे जनप्रतिनिधियो की मौजदूगी आयोजित किया जाएगा जिसमे जिले के पंचयात राज विभाग, शिक्षा, व नगर निकाय सहित विभन्न विभाग तीन लाख से अधिक वृक्षारोपण करेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग महात्मा गाँधी नरेगा सचिवालय जयपुर के निर्देशानुसार एक अगस्त 2024 से मिशन हरियालो -राजस्थान को सफल बनाने हेतु राज्यभर मे हरियाली तीज के अवसर पर 7अगस्त बुधवार को जिले मे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि. जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान,पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है जिसमे महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी,/कर्मचारी, लखपति दीदी, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, सहायिका, आशा सहयोगनी, राजीविका, सखी,नरेगा महिला मेट, महिलाओ का स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा स्कुल कॉलेज की छात्राएं आदि हर स्तर के कार्यक्रमों मे भागीदारी संबंधित अधिकारी संबंधित सुनिश्चित करेंगे।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

यह कार्यक्रम जिला / ब्लॉक/ ग्राम पंचायत ग्राम स्तर पर आयोजित होगा, जिसमे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जल ग्रहण एवं पूजा भू संरक्षण शिक्षा कृषि एवं उधानिकी, वन पर्यावरण, महिलाओ एवं बाल विकास, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग, NHAI, उद्योग, रिको, जन स्वास्थ्य, जल संसाधन, चिकित्सा, खनिज, सहित आवासन, विभाग की भागीदारी रहेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखण्ड स्तरीय के समस्त उपखण्ड अधिकारी, एवं ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी होंगे। इस कार्यक्रम में जिले को पौधारोपण के लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के उपरांत पौधों की जिओ टेकिंग हरियालो राजस्थान ऐप पर उसी दिन करवाया जाना सुनिश्चित करें।