बूंदी में रविवार देर रात हुई मुसलाधार बारिश के बाद प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार सुबह जिला कलक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

     जिला कलक्टर ने जैतसागर, मीरां गेट, नवल सागर, बहादुर सर्किल, देवपुरा क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा। 

इस दौरान जिला कलक्टर ने पानी के बहाव वाली जगहो पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने के दिए निर्देश। साथ ही सड़कों पर बारिश से जमा मलबा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान टूटे हुए विद्युत पोल को शीघ्र दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जावे। इसके बाद जिला कलक्टर ने बालचंदपाडा क्षेत्र में स्थित ब्रह्माण्डेवर गौशाला का भी निरीक्षण और गौवंश को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि गौशालाओं में गौवंश को सुरक्षित रखने की दृष्टि से गौशालाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जावे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बूंदी को निर्देश दिए कि जल बहाव के क्षेत्रों की पूर्ण निगरानी रखें।