राजस्थान की भजनलाल सरकार अशोक गहलोत सरकार के समय शुरू हुई निशुल्क कोचिंग योजना को बंद नहीं करने जा रही है. राजस्थान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने ये जवाब दिया. अविनाश गहलोत ने लाभार्थियों की डिटेल सदन में रखते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है. सरकार जनता के हित की किसी भी योजना को बंद करने पर कोई विचार नहीं कर रही है. बल्कि, सरकार की योजना में सुधार करने की मंशा है. इसके अलावा सदन में खेल मंत्री ने राजस्‍थान राज्‍य क्रीड़ा संस्‍थान को बंद करने की दिशा में कदम उठाने के संकेत दिये हैं. मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार संभाग स्तर पर स्पोट्‌र्स यूनिवर्सिटी लेकर आ रही है. पिछली कांग्रेस सरकार में खुले राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान को महाराणा प्रताप स्पोट्‌र्स यूनिवर्सिटी के तहत संभाग स्तर पर खुलने वाले कॉलेजों का हिस्सा बनाया जा सकता है. विधायक घनश्याम मीणा ने सदन में राजस्थान में बढ़ रही नशे की तस्करी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बड़े तस्कर पकड़ में नहीं आ रहे हैं. छोटे-छोटे लोगों को पुलिस पकड़ रही है.  विधायक ने कहा पुलिस इसमें लिप्त है. तस्करी के अड्डे कॉलेज के पास बने हुए हैं.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं