बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राठौड़ को शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने सरकार के बड़े एक्शन की बात कहते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण निर्णय आप लोगो के बीच जल्द ही आने वाले हैं. हमने वो सभी काम किए हैं जो 10-15 साल से नहीं हुए थे और कांग्रेस की सरकार ने भी नही किए थे. उन्होंने कहा कि पिछले 7 माह में हमने भाजपा के संकल्प पत्र में जनता से किए गए वादों में से 45 फीसदी को पूरा करने का काम किया है. पेपर लीक मामले में 15 दिसम्बर को हमारी सरकार का गठन हुआ और 16 दिसम्बर को हमने एसआईटी गठित की और आज 115 से ज्यादा लोग जेल के अंदर हैं. सीएम ने पेपर लीक मामले पर कहा कि "कांग्रेस के नेता कहते है कि अभी तो मछलियां पकडी गई है, मगरमच्छ बाहर है. मैंने उनको भी कहा है और आपको विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही मगरमच्छ भी शिंकजे में होंगे. कांग्रेस ने युवाओं के सपने को चकनाचूर करने का काम किया और हम अगले पांच सालों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे." मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आम जन जिन समस्याओं से त्रस्त था, उसके लिए पांच साल तक हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया था. उस संघर्ष की इबादत का परिणाम धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है. हमारी सरकार बनते ही सभी विधानसभा क्षत्रों में वे काम किए गए हैं, जो कांग्रेस की पिछली सरकारें नहीं कर पाईं. ईआरसीपी और यमुना जल समझौते का जल्द शिलान्यास होने वाला है. विद्युत के क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार करोड़ के समझौते का काम शुरू होने वाला है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में 2014 से पहले भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद की स्थिति थी, लेकिन 2014 के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने परिवर्तन देखा है. यह परिवर्तन आप सब कार्यकर्ताओं की बदौलत संभव हुआ है. राजस्थान और केंद्र में जो सरकार बनी है, वह भी आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत बनी है.