रेडमी 13 5G स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी जाती है। फोन खूबसूरत क्रिस्टल डिजाइन के साथ आता है। इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 13MP का सेंसर दिया गया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 AE (4 nm) चिपसेट मिलता है।

कम कीमत में बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो ऐसे में अमेजन की एक खास डील आपके हजारों रुपये बचा सकती है। अमेजन पर 108MP कैमरे वाले फोन को कई बैंक ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। प्रीमियम फोन क्रिस्टल डिजाइन के साथ पेश किया जाता है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। यहां बताने वाले हैं।

डील में खरीदें 5G स्मार्टफोन

Redmi 13 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला 6GB+128GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है, जबकि टॉप 8GB+128GB वेरिएंट को

अगर स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को लेते वक्त SBI और ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो 1000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसे ग्राहक ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं।

Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.79 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है। डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल है।

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 AE (4 nm) चिपसेट लगाया गया है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को एड्रेनो 640 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का सेंसर लगाया गया है।