मोठपुर थाना क्षेत्र के धुमेल गांव में किशोर को सांप ने काटा इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
कोटा
मोठपुर थाना क्षेत्र के धुमेल गांव में घर मे सो रहे एक किशोर को सांप ने काट लिया तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे जहॉ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशोर विजय पुत्र राजू कालबेलिया अपने घर मे सो रहा था कि उसको सांप ने काट लिया।परिजन उसे पहले बारां अस्पताल लेकर गए वहा हालत गम्भीर होने पर कोटा लेकर पँहुचे जहॉ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक किशोर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।