राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते ही मदन सिंह राठौड़ ने अपना पूरा फोकस पांच विधानसभा सीटों के उपचुनावों के जीत के रोडमैप को बनाने पर दिया है. पदभार ग्रहण के दूसरे ही दिन आज मदन राठौड़ ने पार्टी दफ़्तर में खींवसर और झुंझुनू विधानसभा सीट को लेकर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राठौड़ ने फीडबैक लिया और ज़रूरी दिशा निर्देश दिये. मदन राठौड़ ने कहा कि पांचों विधानसभा सीट पर पार्टी सत्ता और संगठन के तालमेल से चुनाव जीतेगी. बता दें कि सीपी जोशी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. मदन राठौड़ राजस्थान में बड़े ओबीसी नेता हैं. अब भाजपा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उपचुनाव से पहले जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव के लिए बनाई गई कमिटी ने काम शुरू कर दिया है. फीडबैक के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे. सरकार की बजट घोषणा को तुरंत प्रभाव से लागू करने में ब्यूरोक्रेसी एक्टिव हो गई है. संगठन के पदाधिकारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका अदा करनी होगी.