रावतभाटा तहसील के मन्याखेड़ी से श्योगड और टापरिया गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर मन्याखेड़ी के निकट कम ऊंचाई की क्षतिग्रस्त पुलिया बरसात के चलते ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। संदीप सिंह मन्याखेड़ी ने बताया कि पुलिया की ऊंचाई काफी कम है। और पूर्व में खाल के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी रोड निर्माण के समय हल्की फुल्की मरम्मत कर के आवागमन लायक बनाया गया। परंतु उसमे अब वापस पुलिया के बीच में बड़े बड़े गड़े हो गए है। और बरसात में खाल के तेज बहाव में पुलिया टूटने का खतरा बना हुया है। और बरसात में खाल का पानी पुलिया की ऊंचाई कम होने से ऊपर से निकलने लगता है और मार्ग अवरूद्ध हो जाता हे। पूर्व में नई पुलिया निर्माण के लिए स्थानीय विधायक से मांग की गई थी । जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने मोका मुहाना किया और प्रस्ताव में लेने की बात कही थी। वर्तमान में पुलिया पर पानी होने की स्थिति में लोग जान को खतरे में डाल कर पुलिया पार कर रहे है।
मुख्य मार्ग की पुलिया पर जान की बाजी लगाकर कर रहे है ग्रामीण पुलिया पार पुलिया की कम ऊचाई से बारिश मे बहती है पानी की चादर
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_210a8ad6df8c3f3284afab20df48c69c.jpg)