बूंदी
क्षमता संगठन ने विश्व स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन आज मदर मिल्क बैंक कार्यरत यशोदाओ का सम्मान किया। इन यशोदाओ मातृत्व सेवा रूप में नव प्रसूता को स्तनपान में सहायता प्रदान की जाती है।
आयोजक क्षमता संगठन द्वारा रोली और अक्षत का तिलक तथा मौली तथा लोकपर्व हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में परंपरागत सुहागिन स्त्रियों की सौंदर्य सामग्री बिंदी, मेहंदी, सिंदूर, काजल, रबर बैंड तथा लहरिया वाले पाटले भेंट की। इसी क्रम में नव प्रसुताओं के कक्ष अमृत कॉर्नर में स्तनपान के बारे में जागरूक किया गया।
मदर मिल्क बैंक की इंचार्ज ममता अजमेरा ने संगठन के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष कुसुम लता सिंह, सचिव पार्वती मीणा, महामंत्री अरुणा चतुर्वेदी, सांस्कृतिक मंत्री अनुपमा गौतम, प्रवक्ता शिखा शर्मा, अरुणा वैष्णव, अनिता गौतम, राशि गौतम, अर्चना जैन सहित संगठन के सदस्य, यशोदा माया शर्मा, कमलेश शर्मा, आशा शर्मा, अनीता गॉड, सुनीता शर्मा, सागर सेन, सुनीता वर्मा, संतोष सैनी सहित सदस्य उपस्थित रहे।