राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल ने टॉप किया है। उनका रोल नंबर 53260 है।RJS रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियां शामिल हैं। ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। RJS भर्ती में 222 कैंडिडेट पास हुए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी में 92 कैंडिडेट, SC कैटेगरी में 35, ST कैटेगरी में 24, EWS कैटेगरी में 21, OBC-MBC (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी में 45, MBC (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी में 5 कैंडिडेट पास हुए हैं। पाली के खुडाला की रेखा चौधरी पुत्री भावाराम चौधरी ने 12वीं रैंक हासिल की है। रेखा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी अजमेर में विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रेखा की मां सुखी देवी चौधरी नगर पालिका खुडाला फालना की अध्यक्ष रह चुकी हैं। पति मुकेश कुमार मुंबई मे मेडिकल की दुकान चलाते हैं। अपने पहले प्रयास में रेखा को इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली थी।