जयपुर में suv कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत हो गई। ]ln मार्ग पर गाड़ी की टक्कर के बाद युवक पहले बोनट पर गिरा। इसके बाद कार के नीचे आ गया। कार उसे करीब 50 मीटर तक घसीटती ले गई। वह गलताजी से जल भरकर चाकसू (जयपुर) जा रहा था। हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ग्रप के लोगों के साथ सबसे पीछे चल रहे थे एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) की एसआई वर्षा ने बताया- चाकसू के शीतला माता के रहने वाले सूरज शर्मा (24) पुत्र चिंरजीलाल शममा शनिवार रात करीब 10 बजे घर से निकले थे। ग्रप में करीब 60 लोग थे। ये लोग अलग-अलग ग्रूप में चल रहे थे। एक -एक ग्रुप में 8-10 लोग थे। इसी में से एक ग्रुप के साथ सूरज भी चाकसू लौट रहे थे। ये लोग देर रात कांवड लेकर गलताजी से निकले थे। ग्रूप के लोगों में सबसे पीछे सूरज थे। गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर सूरज के साथ उनके जीजा गणपत शर्मा का भाई कृपा शंकर भी थे। कृपा शंकर ने बताया- महावीर कैंसर हॉस्पिटल (ots चौराहे के करीब) के सामने अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। इसके बाद डिवाइडर की तरफ मुड़ गई। बोनट पर गिरने के बाद सूरज एसयूवी के नीचे आ गए। एसयूवी उसे आपने साथ करीब 50 मीटर घसीटती ले गई। ड्राइवर एसयूवी को लेकर फरार हो गया।
ऑटो से हॉस्पिटल ले गए एसआई वरषा ने बताया- कावड लेकर साथ लौट रहे लोगों ने तुरंत पीछे से आ रहे ऑटो को रुकवाया। गंभीर हालत में सूरज को फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पुलिस घटनास्थल के अस-पास लगे cctv फुटेज को खंगालने के साथ एसयूवी की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉँच्चुरी भिजवाया गया है। तीन साल से ला रहे थे कांवड़ सूरज शर्मा सीतापुरा स्थित एक ज्वेलरी कंपनी में नौकरी करते थे। पिछले तीन साल से हर बार गलताजी से कांवड़ लेकर चाकसू जाते थे। परिवार में माता-पिता और दो बड़े भाई हैं।