देवली मांझी क्षेत्र के गुमड़ा गांव में खेत पर धान की फसल में कीटनाशक छिड़कने के दौरान हुआ अचेत एमबीएस अस्पताल में भर्ती
कोटा
शहर के देवली मांझी थाना क्षेत्र के गुमड़ा गांव में धान की फसल में कीटनाशक दवा छिड़कने के दौरान उसके प्रभाव से अचेत हो गया।गम्भीर हालत में परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे जहॉ इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। युवक लोकेश मीणा पुत्र रामनाथ मीणा खेत मे धान की फसल में छिड़काव करने गया था कि दवा के प्रभाव से वह बेहोश हो गया उसको उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया।जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।