*जयपुर*
*_जलदाय विभाग के दो अभियंताओं पर गिरी गाज, पानी कनेक्शन को लेकर अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे थे क्षेत्र में_*
*जयपुर* : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नाराजगी के बाद जलदाय विभाग के दो अभियंताओं को जयपुर से सीधे बाड़मेर-जैसलमेर का रास्ता दिखा दिया गया है. जलदाय विभाग ने सांगानेर सब डिविजन में तैनात सहायक अभियंता रवि कुमार जांगिड़ का जैसलमेर व कनिष्ठ अभियंता ज्ञानचंद बैरवा का ट्रांसफर बाड़मेर कर दिया है. रवि कुमार जांगिड़ अपने विवादित वीडियो के कारण चर्चाओं में थे।