बून्दी। शहर के बालचंद पाडा स्थित बोहरा जी के कुंड मे इन दिनो पानी की आवक जारी है इससे कुंड लबाबल भरने की और अग्रसर है। दो से चार दिन मे बोहरा जी के कुंड मे क्षमताअनुरूप वर्षा जल का संचयन हो जायेगा।

बोहरा जी के कुंड मे प्राचीन सिरो की वजह से पानी की आवक जारीवेसे तो शहर मे अभी तक ऐसी बारिश नही हुई है कि प्रचीन कुंड बावडिया, तालाब भर जाये पर इससे विपरित अपनी प्राचीन सिरो की वजह धीरे धीरे भूमि से पानी इकठठा होकर कंुड मे इकठठा हो रहा है। जिसे देखने के लिये शहर से आमजन बडी तादात मे आ रहे है वही बोहरा जी के कुंड मे पानी की आवक होनो अच्छी वर्षा का संकेत भी है।