शहर के चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक बार फिर तलवंडी इलाके में बेख़ौफ बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात के अंधेरे में बदमाश घर में घुसा। कमरे से मोबाइल व पेंट की जेब से नगदी चुराई। जाग होने पर मकान से कूदकर फरार हो गया। चोर की तस्वीर घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने चोरी की शिकायत ऑन लाइन की है।
तलवंडी, वार्ड 71, सेक्टर 2 निवासी जसराज सिंह ने बताया कि रात में करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात बदमाश कॉलोनी में रैकी करता हुआ दिखाई दिया। फिर पड़ोस में रहने वाले परमानंद मेहता के घर पर घुसा। मेहता के घर के बाहर कूलर रखा हुआ था। बदमाश कूलर पर चढ़कर पहली मंजिल तक पहुंचा। कमरे में रखा मोबाइल चुराया फिर पेंट की जेब से नगदी निकालकर भाग गया। जसराज ने कहा कि यहां से 500 मीटर की दूरी थाना है। उसके बावजूद क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। थाने जाने पर पुलिसकर्मी ऑनलाइन रिपोर्ट करने की कहते है।