रामगंजमंडी में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा सांडो के हमले से शहरवासी घायल हो रहे है। ज़िसके बावजूद जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे। शनिवार को भी बाजार नंबर 1 में दो आवारा सांडों के बीच करीब 30 मिनट तक भयंकर दंगल हुआ। राहगीरों और वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। सांडों की भीषण लड़ाई में एक बाइक सवार बाल बाल बच गया। तों वहीं घर के बाहर खड़ी दो स्कूटी सांडो के चपेट मे आ गई। जिससे दोनों स्कूटी श्रतिग्रस्त हो गई। इस दौरान व्यापारीयों ने सांडो पर पानी डालकर लड़ाई शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आवारा सांड लड़ते रहे। व्यापारी संजय पतीरा ने बताया कि आवारा सांडो की लड़ाई 100 मीटर तक 30 मिनट तक चली। जिसमें सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। सांडों की लड़ाई में एक स्कूटी सवार चपेट में आने से बच गया। ऐसे में बड़ा हादसा टला। जिसके बाद सांड लड़ते लड़ते घर मे घुसने लगे ज़िसके बाहर ख़डी दो स्कूटी सांडो की चपेट मे आ गई। जिससे दोनों स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई। जैन मंदिर के सामने से शुरू हुई सांडों की लड़ाई आधे बाजार तक पहुंच गई। लोगों ने सांडों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांडों ने उन पर भी हमला किया। कोई दुकान के अंदर तो कोई मकान के अंदर जाकर अपनी जान बचाने लगे। मामले में पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक नागर ने बताया कि पालिका ने आवारा मवेशियों को गौशालाओं में छोड़ने का समय समय पर अभियान चलाया है। लेकिन पिंजरा नही होने से सफलता नहीं मिली। जल्द ही पिंजरे को मंगवाकर पहले शहर में घूम रहे सांडों से मुक्ति दिलाएंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं