रावतभाटा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मधु कंवर हाडा ने चारभुजा बप्पा रावल से रावतभाटा के मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया और जहां भी सड़कों के खंभों पर रोड लाइट खराब थी उन्हें बदलने के निर्देश दिए । श्री मति हाड़ा ने कहा की बरसात के समय मैं रोड पर अंधेरा होने से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। सड़कों पर जगह जगह जानवर बैठे रहते हैं उससे राहगीरों को रात के अंधेरे में निकलने में समस्या रहती है। आज नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका बिजली विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर बप्पा रावल चौराहे से एचटीसी चौराहा बलराम चौराहा सिनेमा चौराहा , बुद्ध बिहार चौराया, नीचे बाजार से लगाकर सभी बजारों का निरीक्षण किया जहां भी जो लाइट खराब है उसे तुरन्त प्रभाव से ठीक कराया जाए जिससे बरसात के समय आम जन को समस्या नही हो ,पूरा शहर , रोशनी से जगमगा ता रहे इसके निर्देश दिए , आमजन से भी अपील की कोई पोल पर लाइट बंद दिखे तो तुरन्त प्रभाव से स्थानीय पार्षद या लाइट व्यवस्थापक सन्नी गर्ग के नम्बर 97992 40514 पर कोल करे,या हेल्प लाईन नम्बर 9649101999 पर बंद लाइट के पोल नम्बर वॉट्सएप करे या कॉल कर सुचना दे। निरिक्षण के समय भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाड़ा पार्षद प्रतिनिधि भंवर सिंह खींची, रामबिलास लोधा,सन्नी गर्ग, कमलेश ,अमित भी मौजूद थे