अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत "एक पेड़ देश के नाम" महाभियान के दौरान लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले ट्री गार्ड की सुरक्षा को लेकर रामगंजमंडी पुलिस सतर्क है। इसको लेकर सीआई रामनारायण भंवरिया ने शनिवार को कबाड़ दुकानदारों की बैठक ली। जिसमे रामगंजमंडी, कुदायला, खैराबाद और आस पास के कबाड़ दुकानदार शामिल हुए। इस दौरान सीआई ने चोरी किए गए ट्री-गार्ड नहीं खरीदने को लेकर पाबंद किया। साथ ही कोई चोर ट्री गार्ड को तोड़ मरोड़ कर बैचने आए तों तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए।
बैठक में सीआई ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी कबाड़ दुकान पर पौधरोपण महोत्सव के बाद ट्री-गार्ड मिलता है तों उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। साथ ही मोटर साईकिल के पार्ट्स और अन्य अवैध सामानो को लेकर भी पाबंद किया।
सीआई रामनारायण भंवरिया ने बताया की शहर में आए दिन हो रही चोरिया और "अमृत पर्यावरण महोत्सव" के एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत शहर सहित अन्य जगह पेड़ लगाएं जा रहे हैं। आगे भी सार्वजनिक और एकान्त जगह पर पौधों को सुरक्षित रखने के लिए लोहे के ट्री-गार्ड लगाए जायेंगे। ऐसे मे लोहे के ट्री-गार्ड भी चोरो के निशाने पर हो सकते है। कबाड़ियों की बैठक लेकर उन्हे पाबंद किया हैं। साथ ही उन्हे हिदायत दी हैं की अगर कोई व्यक्ति ट्री गार्ड व चोरी के समान बेचने आता हैं, तो पहले वो पुलिस को सूचना दे। अगर वो ऐसा नही करते तों बेचने व खरीदने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेंगी।