होंडा अपनी कारों पर अगस्त महीने में अपनी Honda Elevate Amaze और Honda City पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। जिसमें से सबसे ज्यादा डिस्काउंट Honda Amaze पर मिल रहा है। इतना ही नहीं अगस्त में होंडा की इन कारों को खरीदने पर तीन साल का रखरखाव पैकेज भी मुफ्त में दे रही है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।

होंडा कार्स अगस्त महीने में भारत में उपलब्ध अपनी सभी मॉडलों को लिए डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने अगस्त महीने के लिए डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है, जो महीने के अंत तक एलिवेट एसयूवी और सिटी और अमेज सेडान पर लागू रहेगी। इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर कंपनी की तरफ से एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि अगस्त में किसी भी होंडा कार की खरीद पर कितना बचत कर सकते हैं।

Honda Elevate

अगस्त में एलिवेट SUV पर 65,000 तक की छूट मिल रही है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में यह हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों को टक्कर देती है। डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के अलावा चीजें भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी इसपर तीन साल का रखरखाव पैकेज भी मुफ्त में दे रही है। होंडा एलिवेट को चार वैरिएंट में आती है, जो एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमक 11.58 लाख से 16.20 लाख के बीच है।

Honda Amaze

होंडा अमेज पर अगस्त में सबसे ज्याद छूट मिल रही है। इस महीने अमेज सेडान पर 96,000 तक की छूट मिल रही है। यह सेडान सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा जैसी कारों को टक्कर देती है। इसपर नकद छूट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस के अलावा एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। इतना ही नहीं होंडा इस महीने वाहन चुनने वालों के लिए तीनल का नि:शुल्क रखरखाव पैकेज भी दे रही है। होंडा अमेज 1.2 पेट्रोल और 1.5 डीजल यूनिट के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.93 लाख से 9.86 लाख रुपये के बीच है।