लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल आएंगे केशवरायपाटन प्रवेश द्वारों से सजाया पाटन

केशवरायपाटन 3 अगस्त। दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बनने के बाद पहली बार केशवरायपाटन आने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, धार्मिक संगठन, आम जनता ने केशवरायपाटन में प्रवेश द्वारों को मालाओं से सजाया जा रहा है स्वागत की तैयारी की जा रही है कोटा से लेकर पाटन , कापरेन मेगा हाइवे पर जगह-जगह प्रवेश द्वार बनाए गए हैं भव्य स्वागत किया जाएगा कल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह सीता, तीरथ, भवानीपुरा, गामछ मेहराना , पटोलिया, गुड़ला, टोल होते हुए 9:30 बजे केशवराय जी के मंदिर के दर्शन करेंगे इस मौके पर सभी सामाजिक संगठन,भारतीय जनता पार्टी का नेता आम जनता की समस्या भी सुनेंगे।