केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज अलवर दौरे पर है. जहां उन्होंने मांढन स्थित सिद्ध सेवा धाम में  शिव पूजा और फिर ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान मांढण क्षेत्र के सरपंच,जिला पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. भूपेंद्र यादव नें संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने गांव में ई-लाइब्रेरी का प्रयोग किया. गांव की लाइब्रेरी में पढ़ने वाली 3 बेटियां शिक्षक बन गई है. एक बेटी नेवी में कमीशंड हो गई. ई लाइब्रेरी हमारी बेटियों का भी भविष्य बदल देंगी. महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप बनने चाहिए. अलवर की जो पंचायत महिलाओं के लिए हॉल मांगेगी. सेल्फ हेल्प ग्रुप की बैठक,प्रॉडक्ट के लिए जगह हो. उसके लिए बजट देने के लिए तैयार हूं. मंदिरों के साथ खेल के मैदान बनाये जाना जरूरी है. केवल लड़के आ जाएं,नारे लगाएं इससे काम नहीं चलेगा. अच्छा खेल का मैदान बनाएं ताकि प्रतिदिन बच्चे खेल सकें. इसके बाद बहरोड़ के गंडाला गांव में पक्षी घर का उद्घाटन किया. गांव के दिल्ली पुलिस के जवानों ने सहयोग से पक्षी घर बनवाया है.