इटावा 

भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा ग्राम इकाई कजलिया के किसानों द्वारा अध्यक्ष हुकम चंद मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा को एसडीएम के नाम खेतो में भरे पानी की निकासी को लेकर ज्ञापन सौंपा।

तहसील मंत्री अशोक जांगिड़ ने बताया की कजलिया गांव में सेकडो बीघा खेतो में बारिश का पानी भरने से अन्नदाता की चिंता बड़ी हुई हे, किसानों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा हे।किसान शंभूदयाल सुमन ने बताया की ग्राम पंचायत ख्यावदा में कजलिया से पुरोहित जी की झोपड़िया, पीपल्दा खुर्द के आम रास्ते पर स्थित ड्रेन को कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा मिट्टी डालकर पानी की निकासी बंद कर दी है, जिससे ऊपर के सेकडो बीघा खेतो में पानी भर गया है, इसकी वजह से सोयाबीन की फसल डूब रही है, यदि समय रहते उक्त ड्रेन की सफाई नही करवाई गई तो सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो जाएगी। इसलिए किसानो ने शीघ्र ड्रेन की सफाई करवाने की मांग की है ताकि किसानों की खून पसीने की मेहनत काम आ जाए और फसल बच जाए।उक्त समस्या को लेकर किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सिंचाई विभाग इटावा के सहायक अभियंता हंसराज मीणा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दोरान सहायक अभियंता हंसराज मीणा ने बताया की यह क्षेत्र हमारे कार्यक्षेत्र में नही हे, सिंचाई विभाग मांगरोल के कार्यक्षेत्र में आता हे।इस दौरान जिला समिति सदस्य गिरजा शंकर गुप्ता, मंत्री अशोक जांगिड़, विधि प्रमुख दीपक उपाध्याय, नगर मंत्री रामहेत मीणा, नरेश भील, शंभूदयाल सुमन, लेखराज सुमन, पप्पू लाल प्रजापत, रामचंद्र मीणा, पप्पू लाल सुमन, रामदेव बैरवा, कोशल सुमन, उमाशंकर नागर, पृथ्वीराज वैष्णव, प्रेम सुमन, बछराज मीणा सहित कई कजलिया ग्राम के किसान उपस्थित रहे।