चित्तौड़गढ़ /- जिला कलक्टर अलोक रंजन ने जलभराव क्षेत्रों का दौरा किया अलोक रंजन ने बताया की  माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले में आसपास के क्षेत्रों में जहां पर भी बरसात के दौरान पानी भरता है, उन क्षेत्रों का टीम के साथ मुआयना किया गया। उन्होंने कहा कि शहर के नालों कि सफाई नगर परिषद द्वारा करा दी गई है एवं जहां पर भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं एवं जर्जर भवन है वहां पर सावधानी रखने के एवं अतिक्रमण के मामले में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी बीनू देवल, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, आयुक्त नगर परिषद रविंद्र यादव सहित यूआईटी एवं नगर परिषदके कर्मचारी मौजूद थे।