सांगोद ..... दिल्ली व जयपुर में हुए हादसे के बाद प्रदेशभर में भवनों के बेसमेंट में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई जारी है। सांगोद में भी कई बड़े भवनों में बने बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। कहीं जिम तो कहीं लाइब्रेरी चल रही है। यहां तक की अस्पताल के बेसमेंट में भी मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बिना मापदंड एवं स्वीकृति के बने इन बेसमेंट में भी दिल्ली व जयपुर जैसे शहरों की तरह भारी बारिश के बाद पानी भराव से हादसों की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। कई भवन तो ऐसी जगह बने है जहां थोड़ी बरसात के बाद ही कई फीट पानी रास्तों पर बहने लगता है। हालांकि शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए ऐसे भवनों की जांच करवाई और नोटिस जारी किए।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं