उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में, किशोरी ने लगाई फांसी संदिग्ध अवस्था में। मालूम हो कि जनपद जौनपुर केकोतवाली थाना क्षेत्र के रासमंडल मोहल्ला में, किशोरी ने संदिग्ध ‌अवस्था में, घर के कमरे में फांसी फंदा गले में डालकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में, लिया। और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूत्रों के मुताबिक उक्त मोहल्ला निवासी वैष्णवी उपाध्याय उर्फ़ आशी उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्री अनूप उपाध्याय जो अभी इंटर की छात्रा थी।बीते दिन शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे घर के ऊपर कमरे में, लगे पंखे में कपड़े के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर झूल कर अचेत हो गई। परिजन की जब निगाह फांसी के फंदे पर झूलती हुई, वैष्णवी के ऊपर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर हल्का चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल साथी जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे। और शव को नीचे उतरवा कर जिला अस्पताल भिजवाया यहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे मेंं, लिया। और आगे की कार्यवाही करने के साथ जांच पड़ताल मेंं, जुट गए। हालांकि अभी वैष्णवी ने किन कारणों से फांसी लगाई है। यह संपूर्ण रूप से जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।