निजी स्कूल महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ का आरोपी प्रधानाध्यापक गिरिफ्तार 

 इटावा

नगर के गेता रोड़ स्थित एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक को विद्यालय की महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में इटावा पुलिस ने गिरिफ्तार किया हे। इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव ने बताया की 24 जुलाई को शिक्षिका ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दी थी की 12 जुलाई को उसको अकेली पाकर विद्यालय के प्रधानध्यापक इंसाफ अली पुत्र खलील अहमद निवासी सुल्लतानपुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर मामला दर्ज कर जांच की जिसके बाद आरोपी प्रधानाध्यापक इंसाफ अली निवासी सुल्तानपुर को गिरिफ्तार कर लिया।