रावतभाटा यूथ कांग्रेस रावतभाटा के कार्यकर्ताओं ने ईदगाह के पीछे गणेश नगर रोड पर नीम,बरगद,पीपल और शीशम के पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। यूथ कांग्रेस के अनस रंगरेज ने बताया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इस वर्षरोपण कार्यक्रम को जारी रखेगी साथ ही सभी युवाओं से अपील भी करेगी की अधिक से वृक्ष लगाए और हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाए।वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अनस रंगरेज,वाहिद अब्बासी,पंकज गुर्जर,रोहित,दीपक,सुनील आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।